March 13, 2025

151 जल कलशों से किया गया देव सैनानी कार्तिकेय कुमार का जलाभिषेक,भक्तों का उमड़ा सैलाब

रूद्रप्रयाग: देव सैनानी कुमार कार्तिक लोक क्रौच पर्वत पर आयोजित 11 दिवसीय महायज्ञ व केदारखण्ड स्कंन्ध पुराण के 10 वें दिन भव्य कलश यात्रा का आयोजन कार्तिक मंदिर समिति द्वारा किया गया।
भव्य कलश यात्रा दुर्गम चट्टनों से होते हुए भगवान कार्तिक स्वामी मंदिर पंहुची जहां भगवान कार्तिक स्वामी का 151 जल कलशों से अभिषेक किया गया ।
इससे पूर्व क्रौच पर्वत कुमार कार्तिक स्वामी मंदिर पर शुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। जहां भक्तों ने जमकर कीर्तिन किया।
जलकलश यात्रा के अवसर पर कथा व्यास बासुदेव थपलियाल ने कहा कि यह दिव्य दिन होता जब देवसैनानी कुमार कार्तिक स्वामी का अभिषेक होता है।
कार्तिक स्वामी मंदिर में महायज्ञ व स्कंन्ध पुराण के सफल आयोजन पर मंदिर समिति के अध्यक्ष शत्रुघन सिंह ने खुशी जताई व समस्त भक्तों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर सहयोग न दे देने पर नाराजगी जताई।
जलकलश यात्रा के दौरान देश व प्रदेश से पधारें हजारों भक्तों ने भगवान कार्तिक स्वामी की दिव्य निसानों दर्शन किये।
मंदिर धर्मशाला में विगत 10 दिनों से बम बम भोले भण्डारा समिति द्वारा अनवरत रूप से चल रहे भण्डारे में सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
मन्दिर परिसर के आस पास दूर दूर तक शौचालय व्यवस्था न होने के कारण महिला भक्तों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ी। इस दौरान कार्तिक स्वामी मंदिर समिति के समस्त पदाधिकारियों सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

-भानु प्रकाश नेगी,हिमवंत प्रदेश न्यूज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!