राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाना नितांत आवश्यक – गौड़
वरिष्ठ कांग्रेस नेता पीयूष गौड़ ( प्रदेश सचिव व महानगर प्रभारी कांग्रेस सेवादल ) ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस का जश्न एक सप्ताह तक स्थापना महोत्सव के रूप में मनाया जाना सरकार ने तय किया है । जो सरासर सरकारी धन का दुरुपयोग होगा ।
पीयूष गौड़ ने एक राज्य आंदोलनकारी होने के नाते सरकार से मांग की है कि आज जिनकी बदौलत राज्य की स्थापना हुई है उन्हे कमर तोड़ महंगाई में भी मात्र 3100/* रुपए पेंशन प्रदान की जा रही है जो वर्तमान समय के अनुसार बहुत कम है । सरकार को दिखावा न करते हुए एक सप्ताह महोत्सव में खर्च होने वाली फिजूल खर्ची को कम करना चाहिए और राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन को 3100 सौ से बढ़ाकर 10000 रुपए कर दी जाए । ताकि राज्य आंदोलनकारी भी अपना गुजर बसर आसानी से निर्वाह कर पाए ।
