August 29, 2025

वंसिका विशाल ने बडाया उत्तराखंड का मान, learning education & schooling challeng में जीतने वाली एक मात्र छात्रा का किया गौरव प्राप्त

Toycathon 2021, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की एक शानदार पहल जिसका आयोजन MHRD innivation cell द्वारा ministry of education, मिनिस्ट्री ऑफ़ वुमन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट एवं Aicte के सोजन्य से Toyconomy को प्रोत्साहन देने के उदेश्य से आयोजित किया गया।

वंशिका विशाल, कक्षा 10 की , उत्तराखंड से learning, education एंड schooling challeng में विजयी होने वाली एक मात्र छात्रा है।

26 जून को Toycathon 2021 का परिणाम घोषित किया गया, जिसमें कुल 132969 प्रतियिगियो ने 17770 गेम आइडियाज प्रस्तुत किये थे। कई evaluation राउन्ड के बाद, अंततः 100 टीम्स को विजयी घोषित किया गया। उत्तराखंड से अपनी कैटेगरी में जीतने वाली वंशिका विशाल , आपने गेम six-links.com पर प्रकाशित कर, सारे स्कूल के बच्चोंं को खेलते खेलते गणित के जटिल विषय जैसे coordinate geometry और graph theory सीखने में मदद करने चाहती है। न्यू एज्युकेशन पॉलिसी 2021 के तहत इस प्रकार के गेम्स द्वारा पढ़ाई को मनोरंजक और प्रभव्शील बनाने पर विशेष बल दिया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!