स्वतंत्रता संग्राम सैनानी भजन सिंह तोपाल राजकीय इंटर कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
कर्णप्रयागःस्वतंत्रता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भजन सिंह तोपाल राजकीय इंटर कॉलेज कनखुल स्वतंत्रता सेनानियों चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गई तथा उनके उत्तराधिकारी को विद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया तथा उनके योगदान को याद किया गया प्रधानाचार्य सुबोध कुमार तथा अभिभावक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कंडवाल पूर्व प्रधान महिपाल सिंह तोपाल पचम सिंह तोपाल सुरेंन्द्र सिह कण्डवाल प्रवक्ता नौटियाल डिमरी पंवार पुण्डीर चन्दा चौधरी नौटियाल रावत मैडम संचालन कर रहे कुलदीप खत्री व कनसवाल छात्र छात्रों द्वारा द्वारा देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।