स्वतंत्रता दिवस पर गठित हुआ गैर राजनीतिक संगठन “इण्डियन वॉरियर”



देहरादूनः78 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यशवंत सिंह नेगी की अध्यक्षता में शिमला बायपास रोड नया गांव बाजार में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर यशवंत सिंह नेगी ने एक गैर राजनीतिक संगठन बनाने की घोषणा की। इंडियन वॉरियर के नाम से गठित इस संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में युवाओं के हित के लिए एवं आपातकाल स्थिति में कार्य करना,नशे के खिलाफ कार्य कार्य करना है।
नये संगठन इंण्डियन वॉरियर के गठन पर अपस्थित आम जन ने प्रशंसा की। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रमोद गुप्ता सुरजीत सिंह नेगी, दीपक सिंह नेगी, मनोज बुटोला शशांक मिश्रा सुमित नेगी भूडी ग्राम सभा के उप प्रधान विक्रम रावत क्षेत्र पंचायत सदस्य गुलशन सिंह रावत ,वरिष्ठ समाजसेवी मुनेंद्र सिंह , विजय नेगी नरेश राणा आदि उपस्थित रहे।
