गौचर में जनकल्याण लोक सेवा समिति कामधेनु रामलीला कमेठी के द्वारा भव्य रामलीला का शुभारंभ,




नगर पालिका अध्यक्ष संदीप नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया उद्घाटन, कलाकारों और दर्शकों में दिखा उत्साह
नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही देश और प्रदेशभर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचन्द्र की लीलाओं का मंचन शुरू हो गया है। चमोली जनपद के हृदय स्थल कहे जाने वाले गौचर में भी जनकल्याण लोक सेवा समिति कामधेनु रामलीला समिति द्वारा नवरात्रि के प्रथम दिवस से भव्य रामलीला का शुभारंभ हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पालिका गौचर के नव-निर्वाचित अध्यक्ष संदीप नेगी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर नगर क्षेत्र के सभी सभासद भी मौजूद रहे।

समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार ने कहा कि नवरात्रि पर आयोजित इस रामलीला का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी वर्गों को जोड़ना है। साथ ही महिलाओं और बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान किया जा रहा है।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुरेन्द्र राणा व संस्कृति प्रेमी अर्जुन नेगी ने बताया कि रामलीला का मंच समाज की एकजुटता और सहभागिता बढ़ाने के उद्देश्य से सजाया गया है।
इस खास रामलीला में कलाकार भी बेहद उत्साहित नज़र आए। रावण की भूमिका निभा रहे राजेश चन्द्र सती ने कहा कि रामलीला किसी भी कलाकार की पहली सीढ़ी होती है और इससे आगे बढ़ने की खुशी हमें प्रेरणा देती है। कार्यक्रम के दौरान कामधेनु रामलीला कमेठी के सभी सदस्य व रानीगढ़ गौरव सैनानी संगठन के सभी पदाधिकारी सदस्य अर्जुन अवार्डी सुरेन्द्र सिंह कनवासी , समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।