पोखरी हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल खादी मेला में विद्यालयों के लोक गीत कार्य क्रम का आयोजन किया गया।
हिमवंत कवि चंद्रकुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोक गीत और नृत्य में टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी विनायक धार, इंटर कॉलेज नागनाथ, बालिका इंटर कालेज पोखरी घुगती गुराण लगी मेरा मैतकी इंटर कॉलेज रडुवा चांदनीखाल, इंटर कॉलेज उडामाड़ा मंगल गीत, पावन मैरो उत्तराखंड, उच्च माध्यमिक विद्यालय वीणा मंगल गीतों का गायन किया गया।
महिला मंगल दलों के द्वारा लोक गीतों की सुन्दर प्रस्तुति की गयी।लोक गीत में प्रथम स्थान बालिका इंटर कालेज पोखरी, द्वितीय स्थान उडामाड़ा और तृतीय स्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय वीणा प्राप्त किया
कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत के द्वारा छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मंच संचालन टीपी सती, ब्रह्मानन्द किमोठी और उपेन्द्र सती के द्वारा संयुक्त रूप से गया