कलसीर भूतनाथ मंदिर में शिवमहापुराण में निकाली गई भव्य जल कलश यात्रा सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु रहें मौजूद
                
जनपद चमोली के विकासखंड पोखरी ग्राम पंचायत कलसीर में भूतनाथ मंदिर मे समस्त ग्रामीणों के सहयोग से 11 दिवसीय शिवमहापुराण आयोजित किया गया है। जिसमें  10वें दिवस पर भूतनाथ मंदिर महाशिवपुराण स्थल से भूतनाथ तालाब तक जल कलशयात्रा निकाली गई और देवी-देवताओं का स्नान किया गया।
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश में जल भरा गया।उसके बाद यात्रा वापस भूतनाथ मंदिर महाशिवपुराण स्थल पर पहुंची। रास्ते में हर-हर महादेव और बम-बम भोले के नारों से श्रद्धालुओं ने वातावरण को गुंजायमान रखा जल कलशयात्रा यात्रा में दूरस्थ गांवों से सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पहुंचे थे।
जल कलश यात्रा के बाद कथा वाचक पंडित लम्वोदर प्रसाद मैठाणी ने भगवान शिव की विभिन्न कथाओं और जल कलश यात्रा के बारे में भगवान की कथाएं सुनाई और कहा भगवान शिव के नाम श्ररण मात्र से सभी कष्टों का हरण होता है
वही ग्राम प्रधान मीना राणा ने जल कलशयात्रा में ग्रामीणों के सहयोग के लिए आभार जताया।
