पोखरीःबीते एक माह से अधिक समय से पोखरी तहसील पर मानदेय वृद्धि की मांग को लेकर धरने पर बैठी आंगनबाडी कार्यकत्रियों को पूर्व कैविनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी व जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भण्डारी का समर्थन मिला। इस दौरान आंगनवाडी कार्यकत्रियों ने राजेन्द्र भण्डारी व रजनी भण्डारी का धरना स्थल पर स्वागत किया। पूर्व कैविनेट मंत्री राजेन्द्र भण्डारी ने मीडिया से रूबरू होते हुऐ कहा कि, जिस प्रकार से आंगनवाडी कार्यकत्रियों से राज्य सरकार सेवायंे ले रही है उस हिसाब से उनका मानदेय 50 हजार रूपये से अधिक होना चाहिए।हम आंगनवाडी कार्यक्रत्री बहिनों के साथ इस आन्दोलन में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे।

वही जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भण्डारी ने कहा कि, मेरे द्वारा पूर्व में भी शासन को आंगनवाडी कार्यकत्रियों की मांगों के लिए पत्र लिखा जा चुका है लेकिन अंन्धी बहरी सरकार द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है।उन्होनें कांग्रेस पार्टी के सत्ता में आने पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों के नियमितीकरण और मानदेय बढ़ाने की बात कही। इस दौरान पोखरी ब्लाक क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों मौजूद रही।