राजकीय पॉलीटेक्निक पोखरी के छात्र छात्रों के लिए 7 दिवसीय एन.एस.एस शिविर का हुआ शुभारंभ


पोखरी मुख्य संवाददाता ।। राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी द्वारा आयोजित 7 दिवसीय एन.एस.एस शिविर का शुभारंभ नगर पंचायत पार्षद गुनियाला कुसुम कण्डारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष गुनियाला शशि देवी एवं प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुनियाला में किया गया।
कार्यक्रम के शुभारंभ पर राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी एन.एस.एस की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तथा प्रधानाचार्य दिनेश कंजोलिया, नवीन चंद्र एवं विष्णु कुमार द्वारा राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के स्वयंसेवियों को एनएसएस के बारे में जानकारी दी गई । इस दौरान एन.एसएस कैडिटो को समाज के प्रति कर्तव्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा 7 दिवस के शिविर के दौरान हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया।
इस दौरान राजकीय पॉलिटेक्निक पोखरी के नवीन चंद्र, कार्यक्रम अधिकारी विष्णु कुमार, कार्यक्रम प्रभारी प्रदीप कठैत एवं दीपेंद्र सिंह तोपाल,रमेश लाल, अंजना चौहान, सतीश मैंदोली,रंजन थपलियाल,गोविंद गुप्ता, वीरेंद्र सिंह और समस्त कर्मचारी मौजूद रहे ।