राष्ट्रीय हिंदी दिवस पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गौचर में आयोजित हुआ हिंदी पठन प्रतियोगिता


राष्ट्रीय हिंदी दिवस के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, गौचर (चमोली) में हिंदी पठन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस अवसर पर 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। सीनियर वर्ग में मयंक गैरोला ने 235 शब्द प्रति मिनट पढ़कर प्रथम स्थान, अजय पंवार ने 228 शब्द प्रति मिनट पढ़कर द्वितीय स्थान तथा प्रियंका फर्सवान ने 199 शब्द प्रति मिनट पढ़कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में कुमारी श्रृष्टि ने 173 शब्द प्रति मिनट पढ़कर प्रथम स्थान, कुमारी आराधना ने 146 शब्द प्रति मिनट पढ़कर द्वितीय स्थान तथा मुकुल ने 132 शब्द प्रति मिनट पढ़कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम समन्वयक भगत सिंह कंडवाल ने कहा की पाठकों में हिंदी के प्रति रुचि पैदा करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना जरूरी है। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता श्री आर पी मैखुरी ने कहा की हिंदी भाषा न केवल अभिव्यक्ति का साधन है बल्कि यह हमारी संस्कृति एवं परंपराओं की वाहक भी है। डायट पुस्तकालय द्वारा आयोजित इस प्रकार की प्रतियोगिताएं भावी पीढ़ी में अच्छी अध्ययन प्रवृत्ति विकसित करने में सहायक होंगी। डायट प्रवक्ता श्री जी पी कपरूवान ने कहा की वर्तमान में पाठकों में मौन पठन की आदत बढ़ रही है जिससे हमें अपनी पठन गति का पता नहीं चल पाता। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से हम छात्र छात्राओं की पठन गति की जांच कर सकते हैं। डायट प्राचार्य श्री एल एस बर्तवाल ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किया और उन्होंने कहा की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छात्रों में पठन प्रवृत्ति विकसित करने के लिए निरंतर विद्यालयों में भी पठन प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इस प्रकार के आयोजनों से प्रतिभागियों में हिंदी के प्रति जागरूकता और पठन आदतों को विकसित किया जा सकता है।
इस अवसर पर साहिल, सूरज, अंजली, प्रिया, रीना, सुनील, सुंदर, क्षितिज, भूपेंद्र, मयंक, अजय, सौरभ, ललित, प्रियंका, अजय, आशीष, आराधना, श्रृष्टि, मुकुल, कोमल, सोनाक्षी, कृतिका आदि उपस्थित रहे। लाइब्रेरी इवेंट कार्यक्रम समन्वयक श्री भगत सिंह कंडवाल ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया.
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत न्यूज नीती घाटी जोशीमठ चमोली।