राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में हिन्दी विभागीय परिषद का गठन




चमोली (पोखरी)।
हिमवंत कवि चन्द्रकुंवर बर्त्वाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी, चमोली में हिन्दी विभाग के तत्वावधान में सत्र 2025-26 के लिए हिन्दी विभागीय परिषद का गठन किया गया।
कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत करते हुए डॉ. नंदकिशोर चमोला ने परिषद के गठन, पदाधिकारियों के कर्तव्य एवं अधिकारों पर प्रकाश डाला।
चुनाव में छात्रों ने सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चयन किया।

अध्यक्ष: कु. हिमानी (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर)
उपाध्यक्ष: मानवेन्द्र (बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
सचिव: कु. प्रिया (एम.ए. तृतीय सेमेस्टर)
सहसचिव: अनुराग सिंह (बी.ए. प्रथम सेमेस्टर)
कोषाध्यक्ष: लक्ष्मी (बी.ए. पंचम सेमेस्टर)
कार्यकारिणी सदस्य: आदित्य सिंह, कृष बिष्ट, शिवम पंत, सुबोध कुमार, शिवानी चमोला एवं शबनम।
इस अवसर पर हिन्दी विभाग के प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

