हिमवंत कवि चंद्रकुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेला अन्तिम सन्ध्या पर रोहित चौहान और कल्पना चौहान,माया उपाध्य गीतों पर थिरके दर्शक।
पोखरी हिमवंत कवि चंद्रकुँवर बर्त्वाल खादी ग्रामोद्योग मेले की अन्तिम सन्ध्या में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत के द्वारा शाँल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस दौरान उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक गायिका कल्पना चौहान मेरा बद्री केदार तु दैणु वे जैई, मैं घास कटलु तू पुला बंधली,और गायक रोहित चौहान खुटियों में पैजेमी तेरा घुंघुरू बैजैदा, चैदु बटण भैजी, लालि हो लालि होशियार।
एवं माया उपाध्य ने अपने गीत हाय ककड़ी जीले मा,हो माया मेरे दिल मा, बैठ भना मरी गाड़ी ।
मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला ने कहा ये पोखरी का सौभाग्य है हिमवंत कवि चंद्रकुँवर बर्त्वाल के नाम पर मेले का योजन हो रहा है ।पोखरी महापुरुष की धरती है ।आज वर्तमान में पोखरी राजनीति में उत्तराखंड का नेतृत्व कर रहा ये पोखरी के लिए गर्व है।
नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान ने नगर पंचायत के इस सम्मान के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत का आभार जताया।
मंच संचालन हर्षवर्धन थपलियाल,नरेंद्र सिंह नेगी,गिरीश सती,और उपेन्द्र सती के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया
इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी संजय रावत महिला आयोग की पूर्व सदस्य वत्सला सती हास्य कवि मुरली दिवान ,बीरेंद्र राणा, रमेश चौधरी, बीरेंद्र पाल भंडारी, जीतेंद्र सती, मयंक पंत सहित तमाम लोग मौजूद थे।