December 27, 2024

यमुना घाटी में भूस्खलन और बादल फटने से भारी नुकसान

 

सीमांत जनपद उत्तरकाशी में रात करीब दो बजे से भारी वर्षा जारी है। बडकोट के निकट राजतर गंगनानी क्षेत्र में वर्षा से नुकसान होना बताया जा रहा है। रात का समय होने और बिजली न होने के कारण अभी नुकसान का आंकलन नहीं है। भले अभी कोई जनहानि की सूचना नहीं है। वहीं करीब सवा तीन बजे जिला आपदा प्रबंधन ने अलगे तीन घंटे जनपद में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है।
कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय गंगनानी की वार्डन सरोजनी ने कहा कि बहुत अधिक वर्षा हो रही है। आवासीय विद्यालय के परिसर में पानी भर रहा है। जिसके कारण सारे बच्चे घबराए हुए हैं। किसी तरह से एसडीआरएफ के जवान आवासीय विद्यालय तक पहुंचे तथा सभी को सतर्क रहने के लिए कहा गया है। भारी वर्षा के कारण बिजली आपूर्ति भी ठप है। राजतार में रहने वाले दो परिवारों के घरों के बीच एक नाला उफान पर है। राजतर के पास एक कैंप साइड में दो से अधिक टेंट बहने की सूचना है। भले ही इन टेंटों में कोइ् भी व्यक्ति नहीं था। बडकोट, गंगनानी, राजतर, नंदगांव क्षेत्र में ग्रामीण और स्थानीय निवासी भय के कारण रात भर जागे रहे वर्षा इतनी अधिक हो रही है तथा जगह-जगह पत्थर व मलबा आने के कारण उपजिलाधिकारी नहीं पहुंच पाए हैं। जिला आपदा प्रबंधन कंट्रोल रूम की ओर से जानकारी दी गई है कि राजतर गंगनानी में नंदगांव की ओर से आने वाले बरसाती गदेरे में उफान आया है। जिसके कारण सड़क पर मलबा आ गया है। एसडीआरएफ की टीम कस्तुरबागांधी आवासीय विद्यालय में निरीक्षण के लिए जा चुकी। अभी जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!