December 30, 2025

सेहत: अगर आपको भी बार-बार पेशाब आता है तो, आपके लिए यह खबर खास है

अगर आप बार-बार पेशाब की समस्‍या से ग्रसित हैं, तो आपको तुरंत डॉक्‍टर के पास जाना चाहिए. एक सामान्‍य इंसान एक दिन अगर 3 लीटर से ज्‍यादा पेशाब करे तो वो पोलोयूरिया नामक बीमारी से ग्रसित हो सकता है. ये बीमारी डॉक्‍टर के इलाज से ठीक हो सकती है. मगर कभी-कभी ये समस्‍या एक साथ कई बीमारियों की वजह भी बन सकती है. स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों के मुताबिक एक नॉर्मल इंसान एक बार में 4 से 7 बार पेशाब के लिए जाता है. अगर आप 24 घंटे में 2 लीटर से ज्‍यादा पानी या तरल पदार्थ पीते हैं तो ही आप 4 से 7 बार पेशाब जा सकते हैं.

कौन-कौन सी बीमारियों की निशानी

डॉक्‍टरों की मानें तो इस समस्‍या को कई बार नजरअंदाज कर दिया जाता है जो गलत बात है. बार-बार पेशाब आने को स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञों ने इन बीमारियों की निशानी बताया है-
प्रोस्टेट का बढ़ना
किडनी या यूरेट्रिक स्टोन
मूत्रमार्ग में इन्फेक्शन या Urinary Tract Infection (UTI)
डायबिटीज
अतिसक्रिय ब्लैडर (Overactive bladder)
इसके अलावा एंग्‍जायटी, स्‍ट्रोक या फिर ब्रेन या नर्वस सिस्‍टम से जुड़ी कोई समस्‍या, पेल्विक एरिया में ट्यूमर, ब्‍लैडर कैंसर या फिर सेक्‍सुअली ट्रांसमिटेड इनफेक्शन (STI) भी इसकी वजह हो सकता है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!