दुखद:प्रसिद्ध हस्तशिल्पी कैलाश चंद्र भट्ट का निधन,संस्कृति प्रमियों में शोक की लहर




उत्तराखंड के प्रसिद्ध हस्तशिल्प कैलाश चंद्र भट्ट का श्री महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून में निधन हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका अंतिम संस्कार मंगलवार 15 मार्च को हरिद्वार में किया जाएगा।
आपको बता दें कि, कैलास चन्द्र भट्ट बीते कई दिनों से बीमार चल रहे थे। पहले उनका इलाज जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में किया गया। बाद में हालत में सुधार न होने के कारण उन्हें देहरादून के श्री महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया। बीच में उनकी हालत में कुछ सुधार हुआ लेकिन कुछ दिनों बाद फिर से हालत खराब हो गई और आज दिन में लगभग 2:00 बजे उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

https://fb.watch/bK-MD1IKqZ/
आपको बता दें कि कैलाश चंद भट्ट की हस्त हस्त शिल्प कला को सिने स्टार अमिताभ बच्चन के प्रसिद्ध सो ‘कौन बनेगा करोडपति’ में भी सरहा गया।साथ ही उनकी द्वारा उत्तराखंड की परम्परागत भेष-भूषा आदि को संजोने का खास प्रयास किया गया।इसके लिए उन्हें कई बार बड़े मंचों से सम्मानित भी किया गया हिमवंत प्रदेश न्यूज़ की और से प्रसिद्ध हस्तशिल्प व सांस्कृतिक प्रेमी कैलाश चंद्र भट्ट को विनम्र श्रद्धांजलि।।

