देहरादून:पूर्व सीएम हरीश रावत को उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है ।वर्ष 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस आलाकमान ने एक बार फिर से पूर्व सीएम हरीश रावत पर भरोसा जताया है। अपनी राजनीति का लोहा मनवाते हुऐ उन्होंने अपने चहते गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी आलाकमान से दिलवाई। 27 दिन से चल रहे मंथन के बाद आखिरकार कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखंड में भी पंजाब के बाद बड़ा उलटफेर करते हुए 10 कमेटियों के गठन के साथ पार्टी के आठ वरिष्ठ नेताओं को प्रवक्ता बनाया है।
गणेश गोदियाल को प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ पूर्व थराली विधायक जीतराम टम्टा, भुवन कापड़ी, तिलक राज बेहद, रंजीत रावत को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है ।चुनाव प्रचार समिति में प्रदीप टम्टा को उपाध्यक्ष और दिनेश अग्रवाल को संयोजक बनाया गया है। जबकि वरिष्ठ प्रवक्ताओं मैं प्रदीप टम्टा, सांसद काजी निजामुद्दीन, करण महारा, सूर्यकांत धस्माना, धीरेंद्र प्रताप, डाॅ आर पी रतूड़ी मथरादत्त जोशी मनोज रावत प्रमुख है।