पूर्व सीएम हरीश रावत पर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने वाले डॉ लक्ष्मण सिंह पर एफ आई आर दर्ज
उत्तराखंड में 2022 के विधानसभा चुनाव का माहौल गरमाने लगा है एक और बीजेपी और कांग्रेस पार्टी में लगातार उलटफेर देखने को मिल रहे हैं तो वही सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे के प्रति अभद्र भाषा और गाली गलौज तक की जा रही है। ताजा मामला जनपद चमोली का है जहां बीते 22 जुलाई को कांग्रेस कमेटी न्याय पंचायत अध्यक्ष मेहलचौरी गैरसैण के सुरेंद्र नेगी द्वारा अपने फेसबुक वॉलपेपर पूर्व सीएम हरीश रावत की दो फोटो अपलोड की गई जिसमें सभी कांग्रेस जन अपने -अपने कमेंट लिख रहे थे तभी सुरेंद्र सिंह नेगी के फ्रेंड लिस्ट से डॉ लक्ष्मण सिंह नाम के व्यक्ति ने पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस पार्टी पर अभद्र भाषा, गाली गलौज लिखकर कमेंट किया। इस अभद्र भाषा और गाली गलौज का संज्ञान लेते हुए नगर कमेटी अध्यक्ष सुनील पंवार व समस्त पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने पूर्व सीएम, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरीश रावत के खिलाफ अभद्र भाषा और गाली लिखने वाले लक्ष्मण सिंह पर पुलिस चौकी गोचर में एफ आई आर दर्ज कर दोषी व्यक्ति के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें की सोशल मीडिया पर इस तरह की अभद्र भाषा और गाली गलौज करने वाले डॉ लक्ष्मण सिंह के खिलाफ कांग्रेस जनों में भारी रोष पैदा हो गया है।