यशपाल आर्य के साथ हरदा ने किए भगवान बद्री विशाल के दर्शन



जोशीमठ। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत आज बदरीनाथ धाम पहुंचे । जहां उन्होंने जय बदरीविशाल के जयकारे के साथ पूजा की और भगवान बद्री विशाल से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

वहीं हरीश रावत ने कहा कि हम तीर्थ पुरोहितों के साथ सदा खड़े रहेंगे। कांग्रेस की सरकार आने पर देवस्थानम बोर्ड को भंग किया जाएगा।