सम्भल, उत्तर प्रदेश के एसडीएम सुनील कुमार त्रिवेदी जी को भेंट की हंसलोक संदेश।


परमपूज्य श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी की प्रेरणा से सत्संग, ज्ञान प्रचार तथा जनसंपर्क के दौरान हमने सम्भल के एसडीएम श्री सुनील कुमार त्रिवेदी जी से भेंट की तथा संक्षिप्त में सत्संग सुनाया। एसडीएम साहब को श्री भोले जी महाराज एवं माता श्री मंगला जी द्वारा किए जा रहे मानव सेवा और जनकल्याण से जुड़े कार्यों की जानकारी दी। इस मौके पर हमने एसडीएम श्री सुनील कुमार त्रिवेदी जी को श्री हंसलोक आश्रम, छतरपुर, दिल्ली से प्रकाशित हंसलोक संदेश पत्रिका भेंट की।?