July 20, 2025

गौचर मैदान में 24 अप्रैल को आयोजित होगा हंस फाउंडेसन का निःशुल्क नेत्र शिविर

चमोली(गौचर) द हंस फाउंडेसन के संस्थापक संत भोले जी महाराज व करूणामयी माता श्री मंगला के आर्शीवाद से द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा गौचर मैदान में 24 अप्रैल को 10 बजे शुबह से 1 बजे तक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस दौरान जरूरत मंदों की आंॅखों की जांच की जायेगी। साथ ही मरीजों को निःशुल्क दवाईयां व नजर के चश्में का भी वितरित किये जायेंगे। जिन मरीजों की आंॅखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई जायेगी उन्हें सतपुली जनरल अस्पताल ऑपरेशन के लिए ले जाया जायेगा। मरीजों को लाने ले जाने व खाने पीने की सुविधा हंस फाउंडेसन की ओर से की जायेगी। यह जानकारी द हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल के कॉडिनेटर दीपक गुसाई द्वारा दी गई है।
निःशुल्क शिविर के दौरान अपना फोन नम्बर अवश्य लेकर आये। अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित फोन नम्बरों पर सर्म्पक किया जा सकता है।
9634381535 भानु प्रकाश नेगी, पत्रकार व समाजसेवी
9412116184 मुकेश नेगी,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता
9634075462 सुनील पंवार,नगर अध्यक्ष गौचर
8954276161 इन्दू पंवार पूर्व सदस्य नियोजन समिति चमोली
7455042024 दीपक गुसाईं हंस फाउंडेशन सतपुली पौड़ी

 

 

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!