13 दिसंबर को गोपेश्वर महावीर फार्मसी में आयोजित होगा हंस फाउंडेशन का निःशुल्क नेत्र शिविर
Hans Foundation’s free eye camp will be organized at Gopeshwar Mahavir Pharmacy on 13th December.
चमोली:हसं फाउंण्डेसन के संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज व करूणामयी माता मंगला की प्रेरणा से द हंस जनरल अस्पताल सतपुली के द्वारा गोपेश्वर बस स्टेण्ड के सामने महावीर फार्मेसी में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया जायेगा।
ळसं फाउंडेसन अस्पताल के कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि,निःशुल्क नेत्र शिविर 10 बजे शुबह से दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जायेगा। जिसमें ऑखों की जांच के साथ साथ जरूरतमंदों को नजर के चश्मे,आवश्यक दवाईयां वितरित की जायेगी। साथ ही जिन मरीजों की ऑखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई जायेगी उनकी ऑखों का ऑपरेशन हंस फाउंण्डेसन के सतपुली स्थित अस्पताल में किया जायेगा। मरीजों के आने जाने व खाने ठहरने की व्यवस्था हंस फाउंडेसन की ओर से निःशुल्क की जायेगी।
उन्होंने क्षेत्र की जनता से विन्रम अपील की है कि निःशुल्क नेत्र शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठायें।
अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित फोन नम्बरों पर सम्पर्क किया जा सकता है।
भानु प्रकाश नेगी पत्रकार व समाजसेवी 9634381535
वेद प्रकाश भट्ट (महादेव) समाजसेवी 9758889577
दीपक गुसाई, कॉडिनेटर हंस फांउण्डेशन 9756809507