December 27, 2024

4 मार्च को गौचर मैदान में फिर आयोजित होगा हंस फाउंडेशन का निःशुल्क नेत्र शिविर

Hans Foundation’s free eye camp will be organized again at Gauchar Maidan on March 4.

 

 

04 मार्च, 2024 को गौचर मैदान में
परम पूजनीय भोले जी महाराज एवं करुणामई माताश्री मंगला जी के सौजन्य से द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली के द्वारा
एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
जिसमे की दवाइयां और जरूरतमंद लोगों को चश्मे दिए जाएंगे ।
जिन लोगों के आंखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई जाएगी उनका अनुभवी डॉक्टरों द्वारा हंस अस्पताल में निःशुल्क ऑपरेशन किया जायेगा।
और जिन लोगों का ऑपरेशन 21 फरवरी को हुआ था वह लोग अपनी दवाई व चेकअप के लिए जरूर आयें।
आने जाने के लिए निशुल्क सेवा प्रदान की जायेगी।
सभी लोग अपने साथ अपना आधार कार्ड व फोन नम्बर साथ अवश्य लेकर आये।

अधिक जानकारी के लिए निम्नलिखित फोन नम्बर पर सम्पर्क करें:
9634381535 भानु प्रकाश नेगी , पत्रकार /समाजसेवी

9412116184 मुकेश नेगी सामाजिक कार्यकर्ता।

9634075462 सुनील पंवार समाजसेवी

7455042024 दीपक गुसाईं हंस फाउंडेशन सतपुली पौड़ी

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!