सराहनीय कार्य: जोशीमठ ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्र नीती घाटी मे हंस फाउंडेशन ने किया नि:शुल्क तीन दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन
जोशीमठ: संत भोले जी महाराज एवं करुणामयी माता श्री मंगला जी की संस्थापक हंस फाउंडेशन द्वारा कोविड 19 टीम चमोली के सहयोग से नीती घाटी के नीती गॉव गमशाली,मलारी एवं सुराईथोटा मे निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया
नेत्र शिविर के दौरान आंख सम्बन्धी बीमारियों की निशुल्क जांच,दवाइयां एवं चश्मे जरूरत मंद लोगो को शिविर मे उपलब्ध करवाये गये तथा जिन रोगियों की आंखों मे मोतिया बिंदु सम्बन्धी शिकायत थी उन्हें ऑपरेशन हेतु शिविर मे पंजीकृत करवाया गया।
नेत्र रोगियों का निःशुल्क ऑपरेशन हंस फाउंडेशन द्वारा आगामी 15 सितंबर को हंस फाउंडेशन अस्पताल सतपुली मे किया जाएगा जिसमे घर से आने जाने,रहने व खाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी हंस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क किया जाएगा।
तीन दिवसीय शिविर के दौरान हंस फाउंडेशन के साथ सहयोग के रूप में मां लाता नन्दा देवी सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ0 एमएस राणा पूर्व सीएमओ जिन्होंने अपनी व्यवस्था पर आवश्यकतानुसार लगभग 200 से 250 लोगो की शुगर व बीपी की जांच की और रोगियों को मेडिकल सलाह दी।
तीन दिवसीय निशुल्क नेत्र शिविर मे लगभग 370 लोगों ने अपने आंख की जांच करवाई।जिसमे लगभग 325 लोगो को फाउंडेशन द्वारा चश्मे वितरण किया गया और 350 लोगो को निःशुल दवाई वितरण किया गया।
तीन दिवसीय शिविर मे लगभग 25 लोगों का सतपुली अस्पताल में आंख की ऑपरेशन हेतु पंजीकृत करवाया गया।जिनको 14 सितंबर को गमशाली गॉव से फाउंडेशन की बस अपने साथ ले कर द हंस जनरल अस्पताल सतपुली लेकल जाएगी। 15 सितंबर को फाउंडेशन द्वारा रोगियों का ऑपरेशन करवा के 16 को वापस घर भेज दिया जाएगा।
पुष्कर सिंह राणा
हिमवंत प्रदेश न्यूज नीती माणा घाटी जोशीमठ