सूगी गांव में गुलदार का आतंक,36 बकरियों को बनाया निवाला
गुलदार ने सूगी गांव में 36 बकरियों को मौत के घाट उतारा ग्राम प्रधान ने दी जानकारी
चमोली जिले के विकास खंड पोखरी बुधवार रात को ग्राम पंचायत सूगी में गुलदार ने खिड़की से बकरी बाड़ा में घुसकर 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है।
ग्राम प्रधान इस्मिता खत्री ने बताया सूगी गांव बुधवार रात को गुलदार ने दयाल सिंह कोहली के बकरी बाड़ा के गुलदार ने 36 बकरियों को उस समय मौत के घाट उतार दिया
जब दयाल सिंह कोहली सुबह दरवाजा खोलने के बाद पता चला कि गुलदार ने 36 बकरियों को मौत के घाट उतार दिया है।
ग्राम प्रधान इस्मिता खत्री ने बताया वनविभाग की टीम और राजस्व उप निरीक्षक ने निरक्षण किया है उन्होंने बकरी मालिक को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है।