October 15, 2025

PM श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर में जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी का भव्य आयोजन

 

गौचर। PM SHRI राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गौचर में जनपदीय विज्ञान संगोष्ठी-2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जनपदीय विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल, प्रवक्ता भौतिकी, के नेतृत्व में हुआ।

इस वर्ष संगोष्ठी का विषय “क्वांटम युग का आरंभ: संभावनाएं और चुनौतियां” रहा। जनपद के सभी विकासखण्डों से प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त कुल 18 छात्र-छात्राओं (15 छात्राएं, 3 छात्र) ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली  धर्म सिंह रावत, विशिष्ट अतिथि प्राचार्य डायट गौचर  आकाश सारस्वत, खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्णप्रयाग  विनोद मटूढा, एवं स्थल संयोजक डॉ. सुमन ध्यानी शर्मा (प्रधानाचार्य, रा0बा0इ0का0 गौचर) द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया।

विद्यालय की छात्राओं ने संगीत अध्यापिका श्रद्धा रावत के निर्देशन में सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर वातावरण को आनंदमय बना दिया।

मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की संगोष्ठियां विद्यार्थियों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण, जिज्ञासा एवं चिंतन को बढ़ावा देती हैं और उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करती हैं।

निर्णायक मंडल में रविन्द्र सिंह वर्त्वाल (प्रवक्ता, डायट गौचर), खडक सिंह बिष्ट (प्रवक्ता, रा0इ0का0 गौचर) तथा बृजमोहन सती (प्रवक्ता, रा0इ0का0 बरतोली) सम्मिलित रहे।

प्रतियोगिता परिणाम:
🥇 प्रथम स्थान – रिद्धिमा रावत, शिवांगी पब्लिक स्कूल पोखरी
🥈 द्वितीय स्थान – कृतिका, रा0इ0का0 भराडीसैंण
🥉 तृतीय स्थान – अनुप्रिया, रा0बा0इ0का0 कर्णप्रयाग

जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि जनपद स्तर पर चयनित प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी आगामी 13 अक्टूबर को पिथौरागढ़ में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्यक्रम का संचालन गम्भीर सिंह असवाल एवं बीरेंद्र सिंह नेगी, ब्लॉक समन्वयक, द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं सहित श्रद्धा रावत, आशादीप मैठाणी, अनुसूया सोनियाल, जगदीश कंसवाल, सुरेन्द्र राणा, महेन्द्र शाह, सुरेन्द्र खण्डूरी, अजयपाल रावत, गीता डिमरी, अंजू बिष्ट, देवेन्द्र पंवार और विद्याशंकर आगरी उपस्थित रहे।

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!