आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार 2025” का भव्य आयोजन।




देशभर के उत्कृष्ट पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को किया गया सम्मानित ।
देहरादून – राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर, उत्तराखंड हेरिटेज।
स्कूल ऑफ मीडिया एंड एडवांस्ड स्टडीज़ , के टावर कारगी रोड देहरादून में,।
सेंगुइन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी द्वारा “आत्मनिर्भर भारत राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरस्कार 2025” का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में देशभर से चयनित ग्राम प्रधानों एवं पंचायती राज विभाग से जुड़े अधिकारियों को उनके अद्वितीय और सराहनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
इस गरिमामयी आयोजन के मुख्य अतिथि देहरादून के महापौर सौरभ थपलियाल रहे, जिनके कर कमलों द्वारा सभी सम्मानितजन को पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था की संस्थापक व अध्यक्षा डॉ. कंचन नेगी ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. कंचन नेगी द्वारा मुख्य अतिथि का हार्दिक स्वागत करते हुए कहा गया कि, “हमारा उद्देश्य हर वर्ष इस आयोजन के माध्यम से देश की उन पंचायतों और प्रतिनिधियों को मंच देना है, जो जमीनी स्तर पर बदलाव ला रहे हैं। यह सम्मान न केवल उनकी मेहनत का सम्मान है, बल्कि दूसरों को प्रेरणा देने वाला एक प्रयास भी है।”
संस्थान के सचिव डॉ. के.एस. नेगी ने महापौर श्री सौरभ थपलियाल को तुलसी का पौधा, उत्तराखंड की पारंपरिक टोपी एवं शॉल भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया। तत्पश्चात, डॉ. कंचन नेगी ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए देशभर से आए जनप्रतिनिधियों को मंच पर आमंत्रित किया ताकि वे अपने अनुभव साझा कर सकें।
सम्मानित व्यक्तित्वों की सूची इस प्रकार रही:
तबस्सुम इमरान खान – ग्राम प्रधान, केदारावाला (उत्तराखंड)
बेस्ट ओवरऑल पंचायत पुरस्कार
सुधीर रतूड़ी – ग्राम प्रधान, रानीपोखरी (उत्तराखंड)
बेस्ट क्लीन एंड ग्रीन पंचायत, बेस्ट पंचायत इन जनरेटिंग ओन सोर्स रेवेन्यू एवं सशक्त पंचायत पुरस्कार

संतोष देवी – ग्राम प्रधान, पृथ्वीपुर (उत्तराखंड)
बेस्ट महिला हितैषी पंचायत पुरस्कार
रविंद्र सिंह राणा – ग्राम प्रधान, मंजखेत, टिहरी गढ़वाल
बेस्ट क्लीन एंड ग्रीन पंचायत पुरस्कार
प्रवीण कुमार – ग्राम प्रधान, ऐटनबाग
क्लीन एंड ग्रीन पंचायत पुरस्कार
धन सिंह सजवान – ग्राम प्रधान, सैण, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल
बेस्ट बुनियादी ढांचा पुरस्कार
सुंदर रानी – ग्राम प्रधान, शेरमंजला, उधमपुर, जम्मू
बेस्ट ओवरऑल पंचायत पुरस्कार
सारा सुहैल – ग्राम प्रधान, जीवनगढ़
बेस्ट ग्राम पंचायत पुरस्कार
डॉ. एजाज अहमद खान – फिल्म निर्माता, पंचायती राज एवं ग्राम्य विकास विभाग, जम्मू-कश्मीर
बेस्ट फिल्म मेकर पुरस्कार ..इत्यादि ..
सम्मान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिनिधियों ने सेंगुइन वी केयर वेलफेयर सोसाइटी का आभार व्यक्त करते हुए इस मंच को “सशक्त ग्राम्य भारत” की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री सौरभ थपलियाल ने अपने प्रेरणादायक आशीर्वचन में कहा:
“ग्रामों के समग्र विकास में पंचायतों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस प्रकार के आयोजनों से न केवल प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि नई प्रेरणा का संचार भी होता है। ऐसे प्रयासों से ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।”
कार्यक्रम का समापन सचिव डॉ. के.एस. नेगी द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र भेंट कर किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, अधिकारियों, व सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
यह आयोजन न केवल एक सम्मान समारोह था, बल्कि ग्राम्य सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत पहल थी, जो आने वाले समय में देश के कोने-कोने में सकारात्मक परिवर्तन का वाहक बनेगा।
कार्यक्रम में , जन प्रतिनिधियों के साथ – साथ, तृप्ति नेगी, सुशीला नेगी, नवीन नौटियाल, एल .पी. थपलियाल, संतोष नेगी कैलाश आदि उपस्थित रहे –
#dr_kanchan_negi_show
Dr. Kanchan Negi – Educationist , Motivational Speaker & A Social Reformer

