श्री हंसलोक आश्रम नई दिल्ली में 26 व 27 जुलाई को मनाया जायेगा संत श्री भोले जी महाराज का भव्य जन्मोत्सव
नई दिल्लीःहंस फाउंडेसन के संस्थापक परम संत श्री भोले जी महाराज के 70 वें जन्मोत्सव के अवसर पर भाटी माइन्स रोड, भाटी छतरपुर नई दिल्ली स्थित श्री हंसलोक आश्रम में 26 व 27 जुलाई को भव्य जन्मोत्सव मनाया जायेगा। 26 जुलाई को सायंकाल 6 बजे से 9 बजे तक संत श्री भोले जी महाराज व आध्यात्मिक गुरू करूणामयी माता श्री मंगला जी व महात्मागणों के द्वारा दिव्य प्रवचन किये जायेंगे। वही 27 जुलाई को प्रसिद्व भजन गायकों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जायेगा।
जनकल्याण समारोह में श्री भोले जी महाराज के पावन जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ऑनलाईन लाइव सांस्कृतिक कार्यक्रम हंसलोक के फेसबुक पेज व यू टूयुब चैनल पर हंसज्योति(ए यूनिट ऑफ हंस कल्चर सेंटर ) के द्वारा किया जायेगा। ऑनलाइन का यह कार्यक्रम 26 जुलाई को सांयकाल 6 से 9 बजे 27 जुलाई को शुबह 10 से 11 बजे व सांयकाल को 6 से 9 बजे तक रहेगा।
www.facebook.com/hanslok
https://www.youtube.com/@hansloktv5997
-भानु प्रकाश नेगी, हिमवंत प्रदेश न्यूज