राजकीय पॉलीटैक्निक पोखरी पारतोली के लम्बित कार्य को लेकर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों ने उप जिलाधिकारी सौंपा ज्ञापन







विगत 10 सालों से निर्माणाधीन राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज राजनीति की भेंट चड़ा हुआ है। पूर्व मंत्री व वर्तमान बद्रीनाथ विधायक राजेन्द्र भण्डारी के कार्यकाल में निर्मित राजकीय पॉॅलीटैक्निक पोखरी पारतोली में निर्माणाधीन कम्पनी उत्तर प्रदेश निर्माण निगम द्वारा कार्यपूर्ण न किये जाने और जन प्रतिनिधियों के निजी स्वार्थ के चलते डिप्लोमा छात्र छात्राओं को विगत 5 साल से अधिक समय से भारी परेसानियों का सामना करना पड़ रहा है। भवन निमार्ण पूर्ण न होने के कारण बीते 5 साल से किराये के भवन में संचालित किया जा रहा है।
इस संबध में क्षेत्र के पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों द्वारा अनेक बार शासन व प्रशासन को लिखित पत्र के द्वारा सूचित भी किया गया लेकिन अभी तक इस संबध में कोई ठोस कार्यवाही नही हुई है। जिसके बाबत क्षेत्र पंचायत सदस्य सिनाऊ पल्ला सुभाष रावत के सानिध्य में क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी चमोली को उप जिला अधिकारी पोखरी कमलेश मेहता के हाथ एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उन्होंने शासन प्रसाशन को जल्द राजकीय पॉलीटैक्निक पोखरी पारतोली के अधूरे कार्य को पूरा करने व जल्द कक्षाये आरंभ करने की गुहार लगाई। साथ ही उन्होनंे शासन प्रसाशन को चेताया कि उनकी मांगे पूर्ण न हुई तो 26 सितंबर के बाद क्रमिक धरना आरम्भ किया जायेगा। जिसके लिए शासन प्रसाशन पूर्ण रूप से जिम्मेदार होगा।
आपको बता दे कि भाजपा शासन काल में भी इस निमार्णधीन भवन पर राजनीति होती रही लेकिन किसी भी प्रकार की प्रगति नही हो पाई। जिससे डिप्लोमा धराक विद्याथियों को परीक्षा,प्रयोगात्मक परीक्षा आदि के लिए दर दर भटकना पड रहा है लेकिन इसका संज्ञान अभी तक नहीं लिया जा रहा है।
-भानु प्रकाश नेगी हिमवंत प्रदेश न्यूज पोखरी चमोली