ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का हनुमान मंदिर प्रांगण चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को दिया ज्ञापन





ग्राम पंचायत विकास अधिकारी का हनुमान मंदिर प्रांगण चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को दिया ज्ञापन
जनपद चमोली कलेक्ट्रेट के सामने हनुमान मंदिर प्रांगण में
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन चमोली के प्रांतीय कार्यकारिणी के आह्वान पर चौथे दिन भी अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है
ग्रामीण विकास विभाग एवं पंचायत राज विभाग का कार्यात्मक एकीकरण की बात कही जा रही है जिसमें की ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन के बिना संज्ञान में लिए हुए अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन के द्वारा शासनादेश जारी किया जा चुका है। इसके विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी एसोसिएशन जनपद चमोली के द्वारा अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार जारी है शासनादेश में कहा गया है कि ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज विभाग का पूर्ण एकीकरण किया जाए।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन को गैरसैण प्रधान संगठन, जिला चमोली प्रधान संगठन और प्रधान संगठन पोखरी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के द्वारा समर्थन दिया गया है।
वहीं ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन चमोली के द्वारा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को गौचर में ज्ञापन दिया गया जिसमें कहा गया है जो शासनादेश जारी किया गया है उसको निरस्त किया जाय जब तक यह शासनादेश निरस्त नहीं हो तब तक हड़ताल जारी रहेगी कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने आश्वासन दिया कि जल्द इसका संज्ञान लेंगे
पंचायत विकास अधिकारीयों का कहना है कि पंचायत राज विभाग के ही अधिकारी को सचिव का दायित्व सौंपा जाता जिससे कि पूरी व्यवस्था पर निगरानी एवं योजनाओं का संचालन रेखीय पंक्क्ति में होता, सरकार द्वारा यह सब न कर कार्यात्मक एकीकरण के नाम पर निचले स्तर पर ग्राम पंचायतों के अधिकार सीमित करने का प्रयास किया गया है जब तक शासनादेश निरस्त नहीं होगा तब तक हड़ताल जारी रहेगी।

ज्ञापन देने वालों में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सजवाण, महामंत्री विपिन सेमवाल प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र रावत ,कविता राणा, गीत कोली जिला रुद्रप्रयाग अध्यक्ष देवेंद्र नेगी ,अनूप बेंजवाल रविंद्र कुमार महेंद्र रावत एवं समस्त ग्राम पंचायत विकास अधिकारी चमोली और रुद्रप्रयाग की मौजूद थे

