गांधी जयंती के अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा ने चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन
गाँधी जयंती के अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखंड की स्वर कोकिला, गूँज सामाजिक संस्था की अध्यक्षा , कर्मठ समाजसेवी मातृशक्ति श्रीमती सोनिया आनंद रावतजी , श्रीमती विनिता बैनर्जी , गोर्खाली सुधारसभा के अध्यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करते हुए, श्रद्धा सुमन अर्पित किये | अध्यक्ष जी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढा़ते हुए कहा कि सभा सदैव शिक्षा के क्षेत्रमे मेघावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान करती है | आज भी हमने इन प्रतिभावान कलाकारो को मंच प्रदान करने का प्रयास किया है | मुख्य अतिथि डाॗ०सोनिया आनंद जी ने आयोजन एवं गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो की सराहना करते हुए सभा को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया |

मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता को कक्षाओं के आधार पर पाँच वर्गों में बाँटा गया है और अलग अलग विषय भी दिये गये हैं|( वर्ग -1 हेरिटेज आॕफ उत्तराखण्ड, वर्ग -2 डिजिटल इंडिया, वर्ग-3 फाइट अगेंस्ट कोरोना, वर्ग- 4 सेव ट्रीज गो ग्रीन , वर्ग -5 माय फेमिली हैप्पी फेमिली विषय दिये गये थे|) इस आयोजन की संयोजिका उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा हैं |
आज की प्रतियोगिता में- श्री अमर सिंह धुंता जी , श्री रमेश क्षेत्रीजी एवं श्रीमती वंदिता शर्माजी ने निर्णायक जज की भूमिका निभाई |
आज की चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है:—
वर्ग -1
प्रथम – नंदिनी थापा
द्वितीय- नंदिनी बोहरा
तृतीय – सागरिका देवान
वर्ग -2
प्रथम- बादल लामा
द्वितीय- आशक्ति राई
तृतीय- रीमा
वर्ग-3
प्रथम – अनामिका थापा
द्वितीय- मोंटू शाह
तृतीय – हितेश चौहान
वर्ग-4
प्रथम – निकुंज यादव
द्वितीय – सक्षम भंडारी
तृतीय – नव्या थापा
वर्ग-5
प्रथम – नित्या थापा
द्वितीय- ऐश्वर्या थापा
तृतीय – सान्वी थापा
ने पुरस्कार जीते
सांत्वना पुरस्कार – श्रेया चौहान, रितिका थापा, प्रार्थना क्षेत्री , रोहित साहु , सार्थक नेगी, सान्या तिवारी , चिराग, वशिष्ट गुरूंग ,रिदम नेगी, सान्वी थापा |
इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के तत्वाधान मेंयवृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए बी०एड० प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं — दिव्या चंद, अंजलि गोदियाल, देवयानी धीमान अंजलि मौर्य, एवं अंकिता सिंह को प्रशस्ति- पत्र भी प्रदान किये गये |
