January 15, 2026

गांधी जयंती के अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा ने चित्रकला प्रतियोगिता का किया आयोजन

गाँधी जयंती के अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया | सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उत्तराखंड की स्वर कोकिला, गूँज सामाजिक संस्था की अध्‍यक्षा , कर्मठ समाजसेवी मातृशक्‍ति श्रीमती सोनिया आनंद रावतजी , श्रीमती विनिता बैनर्जी , गोर्खाली सुधारसभा के अध्‍यक्ष श्री पदम सिंह थापाजी उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा   ने राष्ट्रपिता महात्मा गाँधीजी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करते हुए, श्रद्धा सुमन अर्पित किये | अध्यक्ष जी ने सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढा़ते हुए कहा कि सभा सदैव शिक्षा के क्षेत्रमे मेघावी  छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियाँ भी प्रदान करती है | आज भी हमने इन प्रतिभावान कलाकारो को मंच प्रदान करने का प्रयास किया है | मुख्य अतिथि डाॗ०सोनिया आनंद जी ने आयोजन एवं गोर्खाली सुधार सभा के कार्यो की सराहना करते हुए  सभा को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिया |

मीडिया प्रभारी प्रभा शाह ने अवगत कराया कि इस प्रतियोगिता को कक्षाओं के आधार पर पाँच वर्गों में बाँटा गया है और अलग अलग विषय भी दिये गये हैं|( वर्ग -1 हेरिटेज आॕफ उत्तराखण्ड, वर्ग -2 डिजिटल इंडिया, वर्ग-3 फाइट अगेंस्ट कोरोना, वर्ग- 4 सेव ट्रीज गो ग्रीन , वर्ग -5 माय फेमिली हैप्पी फेमिली विषय दिये गये थे|)  इस आयोजन की संयोजिका उपाध्यक्ष सुश्री पूजा सुब्बा हैं |

आज की प्रतियोगिता में- श्री अमर सिंह धुंता जी , श्री रमेश क्षेत्रीजी एवं श्रीमती वंदिता शर्माजी ने  निर्णायक जज की भूमिका निभाई |

आज की चित्रकला प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार है:—

वर्ग -1

प्रथम – नंदिनी थापा

द्वितीय- नंदिनी बोहरा

तृतीय – सागरिका देवान

वर्ग -2

प्रथम- बादल लामा

द्वितीय- आशक्ति राई

तृतीय- रीमा

वर्ग-3

प्रथम – अनामिका थापा

द्वितीय- मोंटू शाह

तृतीय – हितेश चौहान

वर्ग-4

प्रथम – निकुंज यादव

द्वितीय – सक्षम भंडारी

तृतीय – नव्या थापा

वर्ग-5

प्रथम – नित्या थापा

द्वितीय- ऐश्वर्या थापा

तृतीय – सान्वी थापा

ने पुरस्कार जीते

सांत्वना पुरस्कार – श्रेया चौहान, रितिका थापा, प्रार्थना क्षेत्री , रोहित साहु , सार्थक नेगी, सान्या तिवारी , चिराग, वशिष्ट गुरूंग ,रिदम नेगी, सान्वी थापा |

इस अवसर पर गोर्खाली सुधार सभा के तत्वाधान मेंयवृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए बी०एड० प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं — दिव्या चंद, अंजलि गोदियाल, देवयानी धीमान अंजलि मौर्य, एवं अंकिता सिंह को प्रशस्ति- पत्र भी प्रदान किये गये |

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!