June 14, 2025

पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन 4 से डायट गौचर में

 

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली गौचर में पांच दिवसीय समर कैंप का आयोजन 4 जून से 8 जून तक किया जाएगा ।

कार्यशाला के समन्वयक डॉक्टर कमलेश कुमार मिश्र ने बताया कि कार्यशाला में डीएलएड के प्रशिक्षुओं और स्थानीय विद्यालयों के कक्षा तीन से आठ तक पढ़ने वाले बच्चों को सम्मिलित किया गया है, कार्यशाला का समय 08:00 बजे से 10:30 बजे के मध्य रहेगा ।
कार्यशाला में मुख्य संदर्भदाता के रूप में राजकीय जूनियर हाई स्कूल करुली , बागेश्वर के प्रधानाध्यापक नरेंद्र गोस्वामी को आमंत्रित किया गया है l गोस्वामी के विद्यालय के बच्चों का हस्तलेख प्रदेश में सबसे अच्छा है यहां के बच्चे प्रतिवर्ष राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में उच्च स्थान अर्जित करते हैं ।

समन्वयक डॉक्टर मिश्र ने बताया कि समर कैंप में संगीत नृत्य और हस्तलेखन से जुड़ी हुई गतिविधियां कराई जाएगी ।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चमोली गौचर के प्राचार्य आकाश सारस्वत के अनुसार शीतकालीन अवकाश के समय भी भी 5 से 9 जनवरी के मध्य हस्तलेखन कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें स्थानीय विद्यालयों के 140 से अधिक बच्चों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया । इस उत्साह को देखते हुए इस बार भी भी कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है साथ ही कार्यशाला में संगीत और नृत्य को भी सम्मिलित किया गया है ।

स्थानीय बच्चे इस कार्यशाला में अधिक से अधिक प्रतिभाग करें इसके लिए स्थानीय विद्यालयों से संपर्क स्थापित किया गया है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!