खुशखबरीः कोरोना टीका के बाद अब गोली भी उपलब्ध



टीकाकरण से भयभीत होने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है।
टीकों के बाद कोरोना से बचाने के लिए गोली भी आ गई है। फाइजर ने कहा कि उसकी एंटीवायरल गोली से अस्पताल में भर्ती होने और जान जाने का जोखिम 90 कम हो जाता है।

वही अमेरिका की दवा कंपनी मर्क और रिजबैक बायोथेरापैटिक्स ने भी ‘मोलनूपीरावीर’ नाम से दवा विकसित की है जिससे कोरोना मरीजों को ठीक किया जा सकता है। इस दवा को ब्रिटेन ने मंजूरी भी दे दी है और कोरोना की पहली दवा को मंजूरी देने वाला दुनिया का

