गोद जन सेवा फाउंडेशन ने धूमधाम से मनाया अपना तीसरा स्थापना दिवस
समाज सेवा के लिए समर्पित गोद जन सेवा फाउंडेशन की तीसरी वर्षगांठ मोहब्बेवाला टाईटल रोड़ स्थित कार्यालय में धूम धाम से मनाई गई। इस अवसर पर गोद जन सेवा फाउंडेशन द्वारा संस्था की मदद करने वाले समाजसेवियों का सम्मान किया गया। साथ ही नन्हें मुन्ने बाल कलाकारों ने अनेक प्रकार की शानदार प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर लोकगायिका अंजू बिष्ट व गायक बालकृष्ण धस्माना ने शानदार प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मनोरंजन किया।
वहीं संस्था के संस्थापक अध्यक्ष जितेन्द्र लिंगवाल का कहना कि वह अपनी माता जी के सपनों को पूरा करने का प्रयास कर रहे है। उनकी माता जी का बालिकाओं की शिक्षा पर विशेष फोकस था इसलिए बेटियांे की शिक्षा को हर हाल में पूरा करने का संकल्प लिया गया है। साथ ही अब आगमी समय में पहाड़ी की गरीब महिलाओं के लिए स्वरोजगार पर कार्य करने की योजना बनाई जा रही है।
गौरतलब है कि गोद जन सेवा फाउंडेसन के द्वारा बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं के साथ साथ निर्धन परिवारों के बच्चों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में लगातार मदद पंहचाई जा रही है। खासकर पहाड़ के अनेक जनपदों में गरीब व जरूरतमंद बच्चों के लिए समय समय पर कपड़े जूते समेत स्कालशिप भी दी जा रही है।
कार्यक्रम के दौरान भारतीय किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जोगिन्द्र पुण्डीर, गोदजन सेवा के उपाध्यक्ष प्रदीप पंत,राजेश मित्तल समेत अनेक गणमान्य लोगों ने सिरकत की।