अब कांच का बनेगा ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला पुल, जानिए इसकी हाईटेक खूबियां …



ऋषिकेश लक्ष्मण झूला पुल के दर्शन करने वाले करोड़ों लोग लक्ष्मण झूला पुल बंद होने के बाद काफी मायूस और निराश हो चुके थे और लक्ष्मण झूला क्षेत्र में व्यापार बिल्कुल ठप हो गया था, क्योंकि लोगों की आस्था का प्रतीक लक्ष्मण झूला पुल काफी जर्जर हालत के चलते उसे बंद कर दिया गया था। लेकिन देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी है कि सरकार ने बजरंग सेतु बनाने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।

पीडब्ल्यूडी विभाग ने जो ब्लूप्रिंट तैयार किया गया उसके अनुसार लक्ष्मण झूला पुल दो तरीके से बनाया जाएगा। एक तरफ कांच का पुल होगा जिस पर लोग पैदल चल सकेंगे। वहीं दूसरी तरफ पैदल और वाहनों के लिए पुल बनाया जाएगा ।यह पहला पुल होगा जो कि कांच का बनाया जा रहा है। इस पुल को देखने के लिए देश विदेश से भारी मात्रा में लोग तीर्थ नगरी ऋषिकेश पहुंचेंगे। वहीं पुल बन जाने के बाद लोगों को काफी रोजगार भी मिलेगा और व्यापार में भी काफी लाभ होगा।

