टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायक धार में सामान्य ज्ञान और नृत्य प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी एवं हाई स्कूल विनायक धार पोखरी
सीनियर वर्ग में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता और जूनियर वर्ग में नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने सुन्दर प्रस्तुति दी
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में अनालाक्ष ने प्रथम स्थान अंशुल कंडारी ने द्वितीय ऋषभ भट्ट ने और अस्मित रावत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया
लोक नृत्य प्रतियोगिता में अंतरा और टीम ने बेडू पाको बारोमासा, अमृता और टीम ने कोटा का बटन गाने के नृत्य में संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान पर श्रृष्टि और टीम ने तारा लागो रे और श्रेया और टीम ने रूपसा गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी ने कहा कि विद्यालय में समय समय पर ऐसे आयोजन करने से बच्चों का सर्वांगीण विकास जरूरी है विद्यालय में समय समय पर पेंटिंग प्रतियोगिता से विद्यालय ने विगत वर्ष पेंटिंग प्रतियोगिता में पूरे देश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर केन्द्रीय मंत्री द्वारा सम्मान प्राप्त किया वहीं विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी हमेशा 100% रहता है और हर वर्ष बच्चे मेरिट लिस्ट में शामिल होते हैं। इस वर्ष बोर्ड परीक्षा परिणाम भी 100% और 6 छात्र मैरिट सूची में शामिल हुए हैं।
इस अवसर पर अभिभावक संघ अध्यक्ष विरेंद्रपाल सिंह भंडारी, प्रधानाचार्य जयकृत रावत अध्यापक शिव प्रसाद, पंकज पुरोहित विजय कुमार विनय पुरोहित मेघा राणा रचना असवाल विमला पंत आदि मौजूद थे।