हंस फाउंडेशन के निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ा जन सैलाब,
हंस फाउंडेशन के निःशुल्क नेत्र शिविर में उमड़ा जन सैलाब,
162 से अधिक मरीजों ने लिया नेत्र शिविर का लाभ
गोपेश्वर/चमोलीःसमाजसेवी की मिसाल बन चुके हंस फाउंडेशन के द्वारा संस्थापक संत श्री भोले जी महाराज व करूणामयी माता श्री मंगला की प्ररेणा से द हंस फाउंडेशन जनरल अस्पताल सतपुली द्वारा गोपेश्वर में एक निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर नगर पालिका परिषद् की अध्यक्षा पुष्पा पासवान के विशेष सहयोग के जरिये सम्पन्न हुआ। नेत्र शिविर में गोपेश्वर चमोली के नगर क्षेत्र के अलावा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी लाभ मिला।
हंस फाउंडेसन के नेत्र सहायक प्रसांत जुगरान ने बताया कि नगर पालिका के मुख्य बाजार स्थित जीएनवीएन के भवन मंे आयोजित इस निःशुल्क नेत्र शिविर में 162 से अधिक मरीजों की आंखों की जाँच की गई जिसमें 15 लोंगों की ऑखों में मोतियाबिंद की शिकायत पाई गई। इन मरीजों का हंस फाउंडेसन जनरल अस्पताल सतपुली में निःशुल्क ऑपरेसन किया जायेगा। मरीजों के आने व जाने के साथ सभी खर्च हंस फाउंडेसन द्वारा उठाये जायेगें। वहीं अन्य मरीजों को जरूरी दवायें व नजर के चश्में शिविर के दौरान वितरित किये गये। हंस फाउंडेशन के कॉडिनेटर दीपक गुसाई ने बताया कि जिन लोंगों को मोतियाबिद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया है उनके लिए 25 जुलाई को हंस फाउंडेसन की गाडी गोपेश्वर बाजार में आयेगी।
निःशुल्क नेत्र शिविर के आयोजन पर नगर पालिका अध्यक्षा पुष्पा पासवान ने हंस फाउंडेसन व हिमवंत प्रदेश न्यूज का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भविष्य में मल्टी कैम्प भी नगर वासियों के लिए आयोजित किये जायेंगे।
वही विपक्षी दलों ने भी नगर पालिका गोपेश्वर की इस पहल का स्वागत किया है युवा कांग्रेसी नेता नेता संजू झिंक्वाण ने कहा कि हंस फांउडेशन द्वारा किये जा रहे कार्य अतियंत सराहनीय है।
निःशुल्क नेत्र शिविर में पंहुचे दूर दराज गांव व शहर के लोगों ने इस खास पहल के लिए हंस फाउंडेशन व नगर पालिका गोपेश्वर का धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम दौरान नगर पालिका के सभी पार्षद, भाजपा के गणमान्य नेता व कांग्रेस के युवा नेता मौजूद रहे।