गौरव सैनिक संगठन गौचर ने विजय दिवस पर शहीदो को अर्पित किए श्रद्धासुमन



गौरव सैनिक संगठन गौचर चमोली द्वारा कारगिल विजय दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया।

अपने सभी शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए संगठन के पदाधिकारी एवं सदस्य मौजूद रहे, पूर्वसैनिको ने कारगिल शहीदो के चित्र पर फूलमाला व श्रद्धा सुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
वही संगठन के अध्यक्ष बीरपाल सिंह नेगी ने कहा कि हमें अपने देश के वीर शहीदो का हमेशा सम्मान करना चाहिए क्योंकि शहीद अपनी जान की कुर्वानी देकर वतन की रक्षा करते है।
कार्यक्रम के दौरान संगठन के अध्यक्ष बीरपाल सिंह नेगी ,कुशाल सिंह नेगी,ओमप्रकाश,सुबेदार दर्शन,हवल दार सुरेन्द्र,दिलबर,सुबेदार उमराव,
नायव सुबेदार पुष्कर सिंह,कैप्टन प्रेमपाल सिंह,सुबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह मल,हवल दार,भरत सिंह नेगी,गोविंद सिंह,गोविंद सिंह (SBI) कैप्टन सुरेन्द्र सिंह कनवासी,सुबेदार मेजर रमेश डिमरी, शिवदेई ,महावीर सिंह,सुबेदार नरेंद्र सिंह,पुष्कर सिंह,कल्याण सिंह बिष्ट,देवेन्द्र सिंह पंवार,रघुबीर सिंह,गोविंद सिंह अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

