ओ आर ओ पी 2 की विसंगतियों पर संबोधन एवं पुनः विचार और एम एस पी आदि भत्तों को एक समान करने बाबत क्लेमेनटाउन स्थिति गढ़ भवन में पूर्व सैनिकों की आयोजित बैठक में सरकार के सभी स्तरों में मांग पत्र भेजने और आगे की रणनीति पर लिया गया निर्णय।
गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था पंजीकृत क्लेमेनटाउन के गढ़ भवन,वैल रोड़ क्लेमेनटाउन में पूर्व सैनिकों की “गौरव सैनानी संघर्ष समिति क्लेमेनटाउन देहरादून” बैनर तले ओ आर ओ पी 2 की विसंगतियों के संशोधन एवं पुनः विचार हेतु और एम एस पी आदि भत्तों को एक समान करने के लिए कैप्टन आलम सिंह भण्डारी के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों की बैठक आयोजित हुई। जिसमें क्लेमेनटाउन छेत्र के अलावा देहरादून के दूरस्थ क्षेत्रों से आए पूर्व सैनिकों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।इस बैठक का संचालन गढ़वाल भ्रातृ मण्डल संस्था के महासचिव सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत ने किया जिसमें प्रमुख वक्ता कैप्टन आलम सिंह भण्डारी, कैप्टन अशोक कुमार लिम्बु, कैप्टन इन्द्र सिंह शाही, कैप्टन चन्दन सिंह बिष्ट, कैप्टन लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, सुबेदार मेजर बादर सिंह रावत, सुबेदार मेजर आर सी एस रावत, सुबेदार मेजर बच्चन सिंह पटवाल, कैप्टन मोहन सिंह बिष्ट, सुबेदार मेजर जयपाल सिंह रावत थे।इन वक्ताओं ने ओ आर ओ पी 1और ओ आर ओ पी 2 पर हुई विसंगतियों पर पूर्ण जानकारी दी। साथ ही चिन्ता जाहिर की कि एम एस पी आदि जोखिम भरे भत्तों के लिए सरकारों को भेद भाव की नीति नहीं अपनाने चाहिए थी।सभा के अन्त में बैठक में आए सभी पूर्व सैनिकों ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए समिति का अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी को सर्व सम्मति से निर्वाचित घोषित किया।
अन्त में समिति के अध्यक्ष कैप्टन आलम सिंह भण्डारी ने सबको धन्यवाद दिया कि आपने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए मुझ पर विश्वास किया।और अपने अग्रिम रणनीति पर सबको जानकारी दी कि अगले 3 अप्रैल 2023 को हम सभी पूर्व सैनिक इसी बैनर तले जिले के सभी पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर जिलाधिकारी महोदय को भारत सरकार के सभी स्तरों में उपरोक्त विषय हेतु अपना मांग पत्र सौंपेंगे साथ ही 3 अप्रैल 2023 के बाद उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व के रुप में दिल्ली जंतर मंतर पर इस मुहिम में शामिल अपने सभी पूर्व सैनिक भाई लोगों का साथ देने रवाना होंगे। इस विषय हेतु हम अपने पूर्व सैनिक भाई लोगों से सम्पर्क करते रहेंगे। अन्त में सभा का सफल और सार्थक प्रयास के लिए अध्यक्ष जी ने सभी को धन्यवाद दिया।