November 21, 2024

गौचर मेला: प्रेस सम्मेलन व सम्मान समारोह में उठे कर्णप्रयाग पोखरी मोटर मार्ग बदहाली समेत अनेक जन हित के सवाल

Gauchar Mela: Many questions of public interest including the poor condition of Karnaprayag Pokhri motor road were raised in the press conference and honor ceremony.

72वें राजकीय आद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले के अवसर पर अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश की अध्यक्षता में , 19 नवंबर को प्रेस सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अपर जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलन के साथ प्रेस सम्मेलन का शुभारंभ किया। प्रेस सम्मेलन के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में जनता की समस्याओं को संबंधित विभागों के समक्ष रखा गया।
अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने प्रेस प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रेस सम्मेलन में प्रेस प्रतिनिधियों द्वारा रखी समस्याओं को गंभीरता से लिया जाएगा और संबंधित विभागों के माध्यम से इसका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया प्रेस द्वारा रखी जन समस्याओं को प्राथमिकता पर समाधान करते हुए सूचना विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
मेलाधिकारी/उप जिलाधिकारी संतोष कुमार पांडेय ने 72वें गौचर मेले में अभी तक हुए आय व्यय की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विगत तीन दिनों से मेले में आपार भीड जुट रही है। अभी तक 54 लाख की आय और करीब 76 लाख की देनदारियां है। प्रेस सम्मेलन के दौरान प्रेस प्रतिनिधियों ने विभिन्न विभागों से जुड़ी जन समस्याओं को प्रमुखता से रखा गया।
प्रेस सम्मेलन में प्रेस क्लब अध्यक्ष देवेन्द्र रावत, वरिष्ठ पत्रकार एलपी लखेडा, दिगपाल सिंह गुसाई, महिपाल गुसाई, शेखर रावत, प्रमोद सेमवाल, अरूण मैठाणी, पुष्कर चौधरी, एसएस रावत, जगदीश पोखरियाल, महेशानंद जुयाल, हरेन्द्र बिष्ट, केके सेमवाल सहित विभिन्न प्रेस संस्थानों के प्रेस प्रतिनिधिगण मौजूद थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सोशल मीडिया वायरल

error: Content is protected !!