गजग हालः पंण्डित दीनदयाल जिला अस्पताल में एम्बुलेंस में ढ़ोई जा रही है पुरानी अलमारियां।




भानु प्रकाश नेगी,देहरादून
एक ओर प्रदेश के पर्वतीय जनपदों में ग्रामीणों को समय पर एम्बुलेंस की सुविधा नहीं मिल पाती है,वही दूसरी ओर मैदानी जनपदों में एम्बुलेंस का अस्पतालों में जमकर दुप्रयोग हो रहा है। ताजी घटना पंण्डित दीन दयाल जिला अस्पताल देहरादून की है ।जहां एम्बुलेंस का दुप्रयोग सामन ढ़ोने के लिए किया जा रहा है। इस घटनाक्रम को हिमवंत प्रदेश न्यूज की टीम ने अपने कैमरे में कैद किया है। हॉलाकि यह पता नहीं चल पाया है कि एम्बुलेंस का स्तेमाल सामान ढोने क्यों किया जा रहा है?
आपको बता दें कि,देहरादून का जिला अस्पताल जो पूर्व में कोरोनेसन अस्पताल के नाम से जाना जाता था अब पण्डित दीन दयाल जिला अस्पताल बन गया है इस अस्पताल में आई.सी.यू सीटी स्केन अल्ट्रासाउंड समेत अनेक प्रकार की सुविधायंे मौजूद है। साथ ही अनुभवी डॉक्टरों की टीम भी यहां पर मौजूद है।अब यहां पर महिला प्रसूता विभाग को भी स्थापित किया गया है।लेकिन सरकारी एम्बुलेंस जैसे जीवन रक्षक वाहन का प्रयोग सामान ढोने के लिए किया जाना गंभीर लापरवाही का मामला है।
वहीं अस्पताल प्रशासन कर्मचारियों की इस गंभीर लापरवाही से अनजान बना हुआ है। लेकिन गैर करने वाली बात यह है,इस प्रकार की गंभीर लापरवाही पर अस्पताल प्रशासन कार्यवाही कर पायेगा?