पर्यटकों के लिए खुली दुनिया की सबसे खतरनाक रास्तों में सुमार उत्तरकाशी की गड़तांग गली



उत्तरकाशी। भारत-तिब्बत व्यापार की गवाह और दुनिया के सबसे खतरनाक रास्तों में सुमार करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गड़तांग गली की सीढ़ियां अब नए रूप में देखने लगी हैं । आपको बता दें कि गंगोत्री नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए खोल दिया हैं। जहां जिला प्रशासन की और से लोक निर्माण विभाग गड़तांग गली की सीढ़ियों का पुनर्निर्माण का कार्य 7 माह बाद पूरा किया गया।

वहीं गड़तांग गली के पुनर्निर्माण पूरा होने के बाद तो भारत-तिब्बत व्यापार में प्रयोग होने वाले पैदल मार्ग पर भी नेलांग तक ट्रेकिंग की सम्भवानाएं पूरी बन गई हैं।

