. फोरगिवनेस फाउंडेशन और डॉ. बहुगुणा आई एण्ड ईएनटी केयर ने लगाया स्वास्थ्य शिविर
देहरादून: सामजिक संस्था फोरगिवनेस फाउंडेशन सोसाइटी और डॉ. बहुगुणा आई एण्ड ई इन टी केयर के संयुक्त तत्वावधान में गड़ कौथिग मेले में लगातार तीसरे वर्ष निशुल्क मानसिक स्वास्थ्य और नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ मनोवैज्ञानिक डॉ. पवन शर्मा (द साइकेडेलिक) और नेत्र चिकित्सक और सर्जन डॉ. चिराग बहुगुणा ने लोगों की समस्याओं को सुना और जांच करके उनको विभिन्न रोगों से बचने के लिए कई समाधान दिये। इस शिविर में उपस्थित दोनों विशेषज्ञों ने लोगों को मानसिक और नेत्र रोगों से बचने के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी और लोगों की जिज्ञासाओं के अनुसार उचित समाधान भी सुझाये। डॉ. चिराग बहुगुणा और डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि वे उत्तराखंड राज्य के लोगों को विश्व स्तर की गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्प बद्ध हैं और निरंतर बेहतरीन और प्रभावी सेवाओं को प्रदान कर रहे हैं।
