प्रमुख वन संरक्षक सहित वन अधिकारी/कर्मचारियों ने वन्यजीवों के संरक्षण में प्राणों की बाजी लगाने वाले शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि ।
विनोद कुमार, प्रमुख वन सरंक्षक Pccf उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में ‘‘अखिल भारतीय वन २ाहीदी दिवस’’ के अवसर पर वन २ाहीदी स्मारक स्थल, 05-अन्सारी रोड़, देहरादून में २ाहीद वन कर्मियों को जिन्होने वन एवं वन्यजीवों के संरक्षण में अपने प्राणों की आहुति दी है, उन २ाहीद वन कर्मियों की याद एवं सम्मान में श्रद्धांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के दौरान २ाहीद वन कर्मियों को याद करते हुए समस्त उपस्थित वन परिवार के सदस्यों के द्वारा 02 मिनट का मौन रखा गया। तत्पश्चात प्रमुख वन सरंक्षक(Pccf) उत्तराखण्ड सहित उपस्थित समस्त अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा २ाहीद वन कर्मियों की याद में श्रद्धांजली/श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये ।
प्रमुख वन सरंक्षक, उत्तराखण्ड के द्वारा वानिकी, वन्यजीव संरक्षण तथा वनाग्नि नियन्त्रण में अपने प्राणों को बलिदान देने वाले वन २ाहीदों को याद करते हुए अपने विचार व्यक्त किये गये।
उपस्थित सहायक वन कर्मचारी संरगठन के उपाध्यक्ष रमेश दत्त कोठियाल, उप वन क्षेत्राधिकारी, एवं वन क्षेत्राधिकारी संगठन से धीरज रावत, वन क्षेत्राधिकारी के द्वारा वन २ाहीदों को याद करते हुए विभिन्न घटनाओं से सभा को अवगत कराते हुए अपने विचार प्रस्तुत किये गये।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों में ज्योत्सना सितलिंग, प्रमुख वन सरंक्षक, वन पंचायत, समीर सिन्हा, प्रमुख वन सरंक्षक, वन्यजीव, विजय कुमार, प्रमुख वन संरक्षक, कपिल लाल, अपर प्रमुख वन संरक्षक, परियोजनायें, बी0पी0 गुप्ता, अपर प्रमुख वन संरक्षक, प्रशासन, सुशान्त पटनायक, मुख्य वन संरक्षक, गढवाल, पंकज कुमार, वन संरक्षक गढवाल वृत्त, राजीव धीमान, वन संरक्षक, शिवालिक वृत्त, नीतीश मणि त्रिपाठी, उप वन संरक्षक, देहरादून वन प्रभाग, देहरादून, स्वप्नील, उप वन संरक्षक, वन विभाग के विभिन्न संगठनों के सदस्य तथा देहरादून के अर्न्तगत वन परिवार के समस्त सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी, देहरादून वन प्रभाग, देहरादून के दिशा-निर्देश में श्री सतविन्दर पाल सिंह, वन क्षेत्राधिकारी, युनिट (भवन), रेंज देहरादून के द्वारा सम्पादित किया गया। कार्यक्रम में मंच का संचालन जितेन्द्र गुसांई, वन क्षेत्राधिकारी झाझरा रंेज, देहरादून के द्वारा किया गया।