वन विभाग की क्यूआरटी टीम ने मादा गुलदार को छुड़ाया शिकारियों के जाल से
देहारादून-वन विभाग की क्यू आर टी टीम ने झाझरा वन रेंज के भाउवाला में शिकारियों द्वारा लगाये गये जाल में फंसी एक मादा गुलदार को शिकारियों के जाल से छुड़ामर रेस्क्यु किया। पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर राकेश नौटियाल के सानिध्य में मादा गुलदार को बेहोस कर दून जू ले जाकर उसका उपचार किया गया।

क्यू आर टी टीम के सदस्यों ने बताया कि शुबह10 बजे उन्हें मादा गुलदार के जाल में फंसे होने की खबर का पता चला। जहां टीम के सदस्यों ने पंहुचकर मादा गुलदार को मुश्किल से रेस्क्यू किया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम में रवि जोशी,सुर्दशन पंवार,विनोद चौहान,मनोज रावत आदि लोग मौजूद रहे।
गौरतलब है कि, वन विभाग द्वारा गठित क्युआरटी टीम द्वारा विभिन्न जंगली जानवरों को सूचना मिलने के चंद मिनटों में ही रेस्क्यू किया जा रहा है। जिससे आम जनता को काफी राहत मिल रही है।इसके लिए समय-समय पर वन विभाग के अधिकारियों द्वारा क्यूआरटी टीम को सम्मानित भी किया जा रहा है।
-भानु प्रकाश नेगी,देहरादून
