श्रीबद्री नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली में आयोजित हुआ प्रथम उपनयन संस्कार
पिंडर घाटी परगना बधाण में प्रथम बार श्री बदरी नारायण संस्कृत विद्यालय रायकोली पिंडर घाटी थराली के सानिध्य में भव्य उपनयन संस्कार कार्यक्रम श्रावणी पूर्णिमा के शुभ अवसर अवसर पर गुरुकुल पद्धति के अनुसार बालब्रह्मचार्यो का यज्ञोपवीत संस्कार बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया कार्यक्रम में विद्यालय के बालकों एवं बालिकाओं को गुरु मंत्र दिया गया संस्कार से पूर्व विद्यालय संस्थापक उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचिका परम् पूज्य राधिका जोशी जी केदारखण्डी के मुखारविंद से सत्यनारायण कथा का प्रवचन किया गया प्रातः कालीन परगना बधाण मंडल की महिलाओं ने बालब्रह्मचार्यो को मंगल स्नान कराया ब्रह्मचार्यो द्वारा विशाल यज्ञादि कर्म कर के यज्ञोपवीत को धारण करवाया गया यज्ञोपवीत धारण करने के पश्चात अपनी माता पिता से प्रथम भिक्षा ग्रहण करने के बाद चोंडा एवं रायकोली ग्राम व क्षेत्र की सम्राट जनता के साथ में कलश यात्रा के साथ भिक्षा के लिए गये जिसमें ग्राम सभा चौडा ने बालब्रह्मचार्यो का भव्य स्वागत किया। ग्राम वासियों ने ब्रह्मचार्यो के लिए भिक्षा दी एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। तत्पश्चात ब्रह्मचर्यो को गुरुकुल में आकर भी गांव वासियों द्वारा भी सभी का स्वागत किया गया और विद्यालय में आकर गांवो से मिली भिक्षा गुरुकुल पद्धति के अनुसार अपने गुरुओ को दी गई।
यज्ञोपवीत के साथ ही संस्कृत दिवस एवं रक्षाबंधन पर्व भी बड़ी हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम में छात्रों द्वारा संस्कृत के मंत्रों से विराट जनता के हृदय को मोहित कर दिया।
श्रावणी पूर्णिमा के शुभ अवसर पर उत्तराखंड की प्रथम महिला कथावाचिका परम् पूज्य राधिका जोशी जी केदारखण्डी द्वारा नन्दा देवी राजजात यात्रा के पड़ावों पर सुन्दर भजन का विमोचन परम् पूज्य योगेश्वरा नंद महाराज जी एवं मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया जिस भजन का सुंदर नाम हिंवाल की नंदा दिया गया। तपश्चात विद्यालय के निकट के ग्राम सभाओं की महिला मंगल दल द्वारा अद्भुत लोकिक भजन जागरण किए गए गुरुकुल के आचार्य मोहित रतूड़ी व विवेक जी द्वारा छात्रों को उपनयन संस्कार के बारे में बच्चों को जानकारी एवं गुरुदीक्षा दी।
कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक राधिका जोशी जी एवं श्री नवीन जोशी जी द्वारा परगना बधाण की जनता का धन्यवाद किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ मदन गुसाईं, ब्लाक प्रमुख नारायणबगड़ डॉ यशपाल सिंह नेगी, हरपाल नेगी, गंगा सिंह बिष्ट, बधाणगढ़ी मंदिर समिति अध्यक्ष देवेंद्र रावत जी, महामृत्युंजय मंदिर समिति अध्यक्ष बृजभूषण सिंह बुटोला, राजू मामू, ग्राम प्रधान चेपडो, क्षेत्र पंचायत सदस्य मेल्ठा, शौर्य प्रताप ठाकुर, लक्ष्मण सिंह फर्स्वाण, सुदर्शन मनराल, विभिन्न ग्राम सभा की महिला मंगल दल आदि मौजूद रहे।