सिद्धपीठ माॅ नैणी देवी मंदिर में तीन दिवसीय भव्य महायज्ञ का 6 सितंबर से होगा आयोजन
दशज्यूला क्षेत्र के आगर जवाड़ी गांव स्थित सिद्धपीठ मां नैणी देवी के दिव्य मंदिर प्रांगण में क्षेत्र की सुख समृद्धि एवं विश्व कल्याण हेतु तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन 6 सितंबर से 8 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा।
इस यज्ञ में दशज्यूला क्षेत्र की आराध्य देवी मां चण्डिका भवानी महड़गांव मंदिर से अपने मायके आगर जवाड़ी पधारेगी । 7 सितंबर को जलयात्रा व 8 को पूर्णाहूति होगी। इस कार्यक्रम में संगीतमय भजन-कीर्तन भी किए जाएंगे। माॅ नैणी देवी मंदिर समिति द्वारा क्षेत्र के सभी भक्तों को इस कार्यक्रम में पहुंचकर माॅ नैणी देवी,माॅ चण्डिका का आशीर्वाद प्राप्त करने की अपील की गई।