प्रसिद्व जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट व आरती गुसाई का नया भजन “कैलाशपति को“ रिलीज





सावन के माह की शुरवात व पहले सोमवार को शिव भक्तों के लिए प्रसिद्व जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट व आरती गुसाई द्वारा नये भजन “कैलाशपति को“ की सौगाद दी गई है। इस बीडियो गीत में भोलेबाबा की महिमा का सुन्दर वर्णन किया गया है। श्री फिल्म आर्ट स्टूडियों द्वारा रिलीज इस भजन को संगीतकार अनूप नेगी ने मिक्सिंग किया है। जबकि रामेश्वरी भट्ट ने इस भजन में अपनी मधुर आवाज दी है।जागर गायिका आरती गुसाई ने इस गीत को लिखने के साथ साथ सुर भी दिया है।
आपको बता दें कि,प्रसिद्व जागर गायिका रामेश्वरी भट्ट के द्वारा अभी तक कई देवी देवताओं के जागर गाये जा चुके है। जिन्हें भक्तों ने खूब पंसद किया है।


