हरेला महोत्सव:नागनाथ रेंज में तहसील पोखरी व वन पंचायत क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण


पोखरी :प्रदेश भर में हरेला महोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है।वही विकासखंड पोखरी के अर्न्तगत नागनाथ रंेज द्वारा हरेला महोत्सव के तहत तहसील परिसर एवं वन पंचायत पोखरी में नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत,उप जिलाधिकारी पोखरी व वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़,अनुभाग अधिकारी आनन्द सिंह रावत,वन दरोगा बीरेन्द्र सिंह नेगी व अन्य वन कर्मियों ने 100 से अधिक पौधों का रोपण किया। रोपित पौधों में फलदार वृक्ष एवं मिश्रित प्रजातियों के पौधांे का भी रोपण किया गया।

इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी प्रदीप गौड़¬ ने कहा कि हरेला महोत्सव के तहत नागनाथ वन क्षेत्र में अनेक स्थानों पर लगातार फलदार व मिश्रित प्रजाति के पौधों को रोपा जायेगा। साथ ही वृक्षो की सुरक्षा के लिए भी व्यापक प्रबंध किया जा रहा है। उन्होंने आम जनता से वृक्षों के संरक्षण की अपील की है।