18 दिसम्बर को हुनर हाट की तर्ज पर लगेगी कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी



विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर हुनर हाट की तर्ज पर लगेगी कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी
18 दिसम्बर को सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम में आयोजित होगा कार्यक्रम
देहरादून। उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग द्वारा 18 दिसम्बर को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर हुनर हॉट की तर्ज पर जनकल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित स्टालों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।

गुरुवार को सीएमआई अस्पताल सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष (मंत्री स्तर) डॉ०आर०के०जैन ने बताया कि शनिवार 18 दिसम्बर को सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम हाथीबड़कला में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस विभाग के सहयोग से भी उक्त कार्यक्रम प्रदेश के सभी थानों में मनाया जाएगा। प्रेस वार्ता में डॉ०जैन ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शिरकत करेंगे। बताया कि विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड नियमों का पालन करने के निर्देश दिये गए गए हैं।
इस अवसर पर आयोग के सचिव जेएस रावत, निजी सचिव नवीन परमार, प्रशासनिक अधिकारी मधु कैंतुरा, वैयक्तिक सहायक शमा परवीन, लेखाकार दीपा बर्तवाल,कनिष्ठ सहायक प्रकाश दानू आदि मौजूद थे।

